भिलाई। दुर्ग जिले के कुम्हारी रेलवे स्टेशन के कॉलोनी क्षेत्र में गुरुवार को रेलवे ले बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां पांच दशकों से रह रहे लोगों को कब्जा हटाया। रेलवे की जमीन पर हुए कब्जों पर बुलडोजर चला। इस दौरान 50 से ज्यादा मकानों पर दुकानों को तोड़कर मलबे में परिवर्तित कर दिया गया।
बता दें कुम्हारी रेलवे स्टेशन परिसर पर पिछले 40 से 50 साल से लोग रह रहे हैं। रेलवे की जमीन पर घर पर दुकान बनाकर व्यवसाय भी कर रहे हैं। रेलवे द्वारा जमीन से कब्जे हटाने कई दफे नोटिस दिया गया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने का मामला 2017 से लंबित था। इस बीच दुकानदारों व घर वालों को नोटिस जारी करने की बात रेलवे द्वारा कही जा रही है। वहीं प्रभावित लोगों का कहना है कि दुकानों को नोटिस मिली थी लेकिन घरों को नहीं। बहरहाल गुरुवार को रेलवे ने कार्रवाई करते हुए सभी कब्जों को ढहा दिया।
अचानक बुलडोजर से पहुंचा रेलवे अमला
गुरुवार दोपहर को अचानक बुलडोजर के साथ रेलवे अमला पहुंच गया। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे। रेलवे की कार्रवाई के दौरान लोगों ने थोड़ा बहुत विरोध किया लेकिन ज्यादा कुछ नहीं हुआ। लोग 40 से 50 सालों से यहां रहने की दुहाई देते रहे। वहीं रेलवे की स्पष्ट सोच है स्टेशन क्षेत्र व्यवस्थित रहे और आने जाने वालों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस न हो।

The post कुम्हारी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 50 साल पुराने कब्जों पर चलाया बुलडोजर appeared first on ShreeKanchanpath.