गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दिन पहले हुए एनकाउंटर के बाद मारे गए सभ्ज्ञी 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सभी नक्सलियों की पहचान भी हो गई है। मारे गए नक्सलियों में 6 पुरुष व 4 महिला नक्सली शामिल हैं। इन नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ ही आंध्र व ओड़िशा सरकार ने भी इनाम घोषित कर रखा था। इन पर 3 करोड़ से भी ज्यादा का इनाम रखा गया था। इधर शुक्रवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।
मिली जानकारी केअनुसार मारे गए नक्सलियों में बालाकृष्णन (CCM), प्रमोद उर्फ पांडु (SZC/ईस्टर्न ब्यूरो), विमल (DVCM/टेक्निकल टीम), विक्रम (सिनापाली ACM), समीर (मनोज सिक्योरिटी टीम), उमेश (ACM/SDK डिप्टी कमांडर, अंजलि (SDK ACM), सिंधु (ACM/तकनीकी टीम), रजिता (ACM/तकनीकी टीम) और आरती (तकनीकी टीम) शामिल हैं।
बीजापुर में दो नक्सली ढेर
गरियाबंद में 10 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद बीजापुर जिले में शुक्रवार सुबह जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जवानों ने मौके से एक 303 राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि अभी मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं बताई गई है।

The post गरियाबंद एनकाउंटर : मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद, बीजापुर में दो नक्सली ढेर appeared first on ShreeKanchanpath.