भिलाई। रिसाली नगर पालिक निगम रिसाली वार्ड 28 की पार्षद डॉ सीमा साहू को महापौर शशि सिन्हा ने एमआईसी में शामिल कर लिया है। उन्हें महिला बाल विकास, समाज कल्याण और आजीविका विभाग प्रभारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह विभाग 18 फरवरी 2024 से खाली था। ईश्वरी साहू को पद से हटाए जाने के बाद इस विभाग को महापौर ने अपने पास ही रखा था। खास बात यह है कि आगामी सप्ताह परिषद की बैठक होनी है। डॉ सीमा साहू पहली बार निगम की एमआईसी में शामिल हो रही हैं।
The post पार्षद सीमा साहू को मिली एमआईसी में जगह, महिला एवं बाल विकास का मिला प्रभार appeared first on ShreeKanchanpath.