Blog

भिलाई विद्यालय में नवप्रवेशी स्टूडेंट्स के लिए हुआ इंडक्शन प्रोग्राम, टॉपर छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

भिलाई। सेक्टर-2 स्थित भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में बुधवार को कक्षा 9वीं एवं 11वीं प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे उपस्थित रहीं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से उप-प्रबंधक विभा रानी कटियार व अशोक सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक उत्कृष्ठ परिणाम पाने वाले स्टूडेंट्स का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि शिखा दुबे ने अपने उद्बोधन में छात्रों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “अपने आपको किसी से कम न समझें, अपनी क्षमताओं का विकास करें, तो सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि छात्र आज से ही अपने लक्ष्य को स्पष्ट कर लेंगे, तो उसे पाने की दिशा में उनकी यात्रा और भी सशक्त होगी। शिक्षकों से अधिकतम ज्ञान अर्जित करने का आग्रह करते हुए उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भिलाई विद्यालय में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दीं।

office boy girl
June 25 1908

प्राचार्य ने दिया पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन
इंडक्शन प्रोग्रमा के दौरान भिलाई विद्यालय के प्राचार्य विजय सिंह पवार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय की गत वर्ष की शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तारपूर्वक परिचय कराया। साथ ही अभिभावकों और छात्रों को विद्यालय के नियमों एवं अनुशासन संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि “एक छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक और शिक्षक दोनों की सजग भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कक्षा 9वीं में बेहतर परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।  

book now
June 25 1909

उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स हुए सम्मानित
इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान पिछले शैक्षणिक वर्ष में 75 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि शिखा दुबे द्वारा ऐसे स्टूडेंट्स को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों का परिचय भी कराया गया। वहीं स्कूल की भव्यता के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन वंदना सोनवाने ने किया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के साथ की उनके अभिभावक भी उपस्थित हुए।

The post भिलाई विद्यालय में नवप्रवेशी स्टूडेंट्स के लिए हुआ इंडक्शन प्रोग्राम, टॉपर छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button