भिलाई। पुराने अपराधिक मामलों में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए दुर्ग पुलिस ने ऑपरेश विश्वास शुरू किया है। गुरुवार की रात से शुरू हुए इस अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों के फरार 250 से ज्यादा वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। एक ही रात में इतनी बड़ी संख्या में वारंटियों की गिरफ्तारी दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब पुलिस द्वारा इन गिरफ्तार वारंटियों की छंटनी कर आगे की कार्रवाई संबंधित थानों में की जाएगी।

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि दुर्ग पुलिस द्वारा वारंटियों को गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन विश्वास शुरू किया गया है। दुर्ग भिलाई के तमाम पुलिस थाना क्षेत्रों में लंबे समय से फरार वारंटियों को पकड़ा गया है। ऑपरेशन विश्वास के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 250 से ज्यादा वारंटियों को पकड़ा गया है। ऑपरेशन विश्वास लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए है कि अपराधिक प्रवित्ति के लोगों का यही हाल किया जाएगा। अभी इनमें से आरोपियों को चिह्नांकित किया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा है कि अभियान अभी आगे और जारी रहेगा।

The post ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों वारंटी पकड़ाए… अलग-अलग थानों में दर्ज है मामले appeared first on ShreeKanchanpath.