रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अप्रैल से लोगों को पेट्रोल की कीमतों में एक रुपए की राहत दी थी। अब केन्द्र सरकार झटका देने जा रही है। मंगलवार यानी 8 अप्रैल से पेट्रोल व डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो रही है। केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़ जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दरों की बात की जाए तो 7 अप्रैल 2025 को रायपुर में पेट्रोल की कीमत 99.57 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹93.53 प्रति लीटर है। कल से इनमें बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। पिछले एक सप्ताह में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की औसत कीमत 99.67 तक रही है। वहीं डीज़ल की औसत कीमत 94.28 रुपये प्रति लीटर रही है। एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद अब लोगों को दो रुपए या इससे ज्यादा प्रति लीटर चुकाने होंगे।

The post Breaking news : कल से 2 रुपए बढ़ेंगे पेट्रोल डीजल के दाम, केन्द्र सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी appeared first on ShreeKanchanpath.