दुर्ग। प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज दुर्ग स्थित जेआरडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चंद्रशेखर आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री यादव ने विद्यालयों के शिक्षकगण एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ बनाने तथा संसाधनों की उपलब्धता और भवन संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल और सशक्त हो सके।
मंत्री यादव ने जनप्रतिनिधियों एवं संस्था प्रमुखों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जेआरडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ऑडिटोरियम, बालक-बालिका शौचालय तथा बॉक्सिंग रिंग के शेड की मरम्मत कराई जाएगी। इसी प्रकार चंद्रशेखर आजाद विद्यालय में तीन अतिरिक्त कक्ष एवं मंच पर शेड का निर्माण तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा में प्राथमिक शाला भवन हेतु 6 अतिरिक्त कक्ष एवं बालक-बालिका शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद गुलाब वर्मा, लीलाधर पाल, मनीष साहू, कुलेश्वर साहू, काशीराम कोसरे, कमल देवांगन, नरेन्द्र बंजारे, संजय अग्रवाल, ललित ढीमर, रामचन्द्र सेन, गोविंद देवांगन, मनीष कोठारी, सरस निर्मलकर, महेंद्र लोढ़ा, कमलेश फेकर, सहायक संचालक शिक्षा अमित घोष, एपीसी विवेक शर्मा, राजेश ओझा सहित विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
The post स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, कहा- विद्यालयों में आवश्यक निर्माण एवं संसाधन कराएंगे उपलब्ध appeared first on ShreeKanchanpath.