देश दुनिया

कबीरधाम पुलिस की पशु तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई — 07 आरोपी गिरफ्तार, 27 नग मवेशी जप्त

* *

*कबीरधाम पुलिस की पशु तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई — 07 आरोपी गिरफ्तार, 27 नग मवेशी जप्त*

थाना सहसपुर लोहारा की टीम द्वारा पशु तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 05 महिला एवं 02 पुरुष कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 27 नग भैसा (पड़वा) अनुमानित कीमत ₹1,92,000 की बरामदगी की गई है, जिन्हें गवाहों के समक्ष जप्त कर गौशाला में सुरक्षार्थ रखवाया गया।

प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बबई क्षेत्र में पहुंचे पुलिस दल को सूचक गोपीराम साहू द्वारा बताया गया कि ग्राम मोहगांव से 05 महिलाएं एवं 02 पुरुष 27 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक डंडे से हांकते हुए, बिना चारा-पानी के लॉजी (म.प्र.) की ओर ले जा रहे हैं, जहाँ उन्हें वध हेतु ले जाने की आशंका थी। इस पर प्रार्थी द्वारा थाना सहसपुर लोहारा में प्रस्तुत लिखित आवेदन के आधार पर पशु तस्करी व पशुओं के साथ क्रूरता के संबंध में थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 134/25, धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11(1)(क) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:*

1. श्रीमती फुलबाई पति रवि ध्रुवे, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम काटी बिरसोला
2. धन्ना ध्रुवे पिता राजू ध्रुवे, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम बिरझोला, थाना रावणवाड़ी
3. श्रीमती छाया ध्रुवे पति अजय ध्रुवे, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम काटी बिरसोला
4. भीमसेन मेरावी पिता स्व. लल्लू सेन, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम बाजारटोला, थाना रावणवाड़ी
5. श्रीमती लालूबाई पति भीमसेन, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बाजारटोला
6. श्रीमती राधाबाई पति स्व. सेवाराम, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बगदई, थाना लॉजी, जिला बालाघाट
7. श्रीमती बबलीबाई पति नानू मेरावी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बाजारटोला, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र)

आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही उपरांत उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

यह संपूर्ण कार्यवाही प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्य शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के दिशा-निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक लालमन साव द्वारा की गई।

*कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं पशु तस्करी अथवा पशुओं के प्रति क्रूरता की जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल निकटतम थाना या डायल 112 पर सूचना दें। ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।*

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button