देश दुनिया

UP: सेब से भी महंगा हुआ टमाटर…बिगड़ा रसोई का बजट, गोभी और शिमला मिर्च के रेट सुन नहीं होगा खरीदने का मन

महंगाई की मार से मध्यम वर्ग पूरी तरह बेहाल है। आलम यह है कि हरी सब्जियों की कीमत फलों से अधिक हो गई है। सब्जी मंडी में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि बेहतर किस्म का सेब 90 रुपये किलो है। बीते तीन सप्ताह में अधिकांश सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सब्जी व्यापारी महंगाई का कारण बारिश में फसल खराब होना मान रहे हैं।सब्जी मंडी में बृहस्पतिवार को जब दुकानदारों से सब्जियों की बढ़ती महंगाई का कारण पूछा तो विक्रेताओं ने बताया कि जिले के आसपास क्षेत्र में पैदा होने वाली सब्जी बारिश में पूरी तरह बर्बाद हो गई। ऐसे में अब मध्यप्रदेश, बेंगलुरु, पुष्कर और राजस्थान से सब्जियां मंगाई जा रही हैं। महंगाई की यह मार आगे कितना सताएगी यह तो आने वाले समय तय करेगा। हालांकि, सब्जी व्यापारी अगले तीन माह में स्थिति बेहतर होने की उम्मीद लगा रहे हैं।

 

महंगाई की मार से महिलाओं को अपनी घरेलू बजट से किचन संभालने में कई आवश्यकताओं की कटौती करनी पड़ रही है। होली गेट सब्जी मंडी में व्यापारी बिट्टू कुमार ने बताया कि हरी सब्जियों की कीमतों में वृद्धि होने के कारण बाजार में भी मंदी छाई है। सब्जी दुकानदार अमरदीन ने कहा कि वर्तमान समय में 60 प्रतिशत हरी सब्जियां मध्य प्रदेश के अलावा अन्य जगह से आ रही हैं।

सलाद की प्लेट से दूर हुआ टमाटर
सबसे ज्यादा महंगाई सलाद और कई सब्जियों में प्रयोग होने वाले टमाटर पर छाई है। टमाटर सौ रुपये किलो फुटकर में बिक रहा है। फुटकर में भी दो भाव सुनने को मिल रहे हैं। छोटे साइज का हल्का दागदार टमाटर 70 से 80 रुपये किलो और अच्छी गुणवत्ता का सुरख टमाटर 100 रुपये किलो से कम नहीं है। वहीं, आवक ज्यादा होने से सेब अब टमाटर के भाव से नीचे पहुंच गया है। सेब के भाव 90 रुपये किलो तक हैं, अधिक मोल-भाव करने पर छोटा साइज को बेहतर सेब 75 रुपये किलो था।

सब्जी भाव
टमाटर 100

फूल गोभी 100
बंदगोभी 60

शिमला मिर्च 160
धनिया 100

नीबू 160
भिंडी 60

अदरक 80

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button