छत्तीसगढ़

सरगुजा का ऐतिहासिक दशहरा, धार्मिक अनुष्ठान के साथ राजा से लोगों के मेल मिलाप की परंपरा

सरगुजा: सरगुजा का दशहरा ऐतिहासिक दशहरे में गिना जाता है. साल 1966 तक यहां पूरे राजसी ठाठ बाठ से दशहरा मनाया जाता रहा. अब यहां दशहरा पर्व के तरीकों में बदलाव हुआ है. राजपरिवार के उत्तराधिकारी टीएस सिंहदेव सरगुजा महाराज की परंपरा को निभाते हैं. सभी रीति रिवाज निभाने के बाद टीएस सिंहदेव लोगों से मुलाकात करते हैं और दशहरे की शुभकामनाएं लोगों को देते हैं.

सरगुजा के दशहरे का इतिहास में अहम स्थान: सरगुजा के दशहरे का इतिहास में अहम स्थान रहा है. आजादी से पहले सरगुजा एक रियासत हुआ करती थी. यहां राजाओं का शासन था. रियासत काल मे दशहरे के दिन रघुनाथ पैलेस को आम जनता ले लिए खोल दिया जाता था. रियासत के क्षेत्र और दूर दूर से लोग अम्बिकापुर पहुंचते थे और दशहरे में शामिल होते थे. महराज जुलूस के साथ शहर में हाथी पर बैठकर भ्रमण के लिये निकलते और जनता के अभिवादन को सहर्ष स्वीकार कर उन्हें दशहरे की शुभकामनाएं देते थे.

सरगुजा का रियासतकालीन दशहरा (ETV BHARAT)

हाथी घोड़े और फोर्स के साथ दशहरे का जुलूस: सरगुजा के महाराज के साथ हाथी घोड़े और फोर्स के साथ दशहरे का जुलूस निकलता था. इसके साथ सरगुजिहा नृत्य दल भी इस शाही दशहरे में शामिल रहता था. सबसे पहले बंजारी में नीलकंठ पक्षी के दर्शन किए जाते थे. उसके बाद जून गद्दी और ब्रह्म मंदिर में पूजा अर्चना होती थी. यह सारी परंपराएं निभाने के बाद यह शाही दशहरा रघुनाथ पैलेस पहुंचता था. जहां रियासत के गंवटिया, जागीरदार और जनता मौजूद रहते थे. उसके बाद यहां फाटक पूजा होता था.

सरगुजा राजपरिवार और दशहरा 

फाटक पूजा के बाद लगता था दरबार: फाटक पूजा के बाद यहां दरबार लगता था. इस दरबार में इलाकेदार महाराजा को नजराना पेश करते थे. उसके बाद सरगुजा के महाराजा की तरफ से रियासत की प्रगति रिपोर्ट भाषण के जरिए पेश की जाती थी. साल 1966 में इस परंपरा के तहत अंतिम बार यहां दशहरा मनाया गया. इसके बाद से दशहरे का जुलूस निकलना बंद हो गया. अब सिर्फ पूजन और रघुनाथ पैलेस में आम लोगों से मुलाकात करने की परंपरा निभाई जाती है.

ये परंपरा भगवान राम की गाथा से जुड़ी हुई है. दशहरे पर रावण के दहन की परंपरा शुरू हुई. इसके साथ एक परंपरा और जुड़ गई कि इस दिन लोग अपने राजा का दर्शन करते हैं, दशहरे के दिन राजा का दर्शन करना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता बन गई तब से ये परंपरा चल रही है. पीढी दर पीढी सरगुजा रियासत इस परंपरा को निभाता रहा है. अब प्रतीकत्मक रूप से इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है: टीएस सिंहदेव, सरगुजा राजपरिवार के सदस्य 

हाथी घोड़े और फोर्स के साथ दशहरे का जुलूस: सरगुजा के महाराज के साथ हाथी घोड़े और फोर्स के साथ दशहरे का जुलूस निकलता था. इसके साथ सरगुजिहा नृत्य दल भी इस शाही दशहरे में शामिल रहता था. सबसे पहले बंजारी में नीलकंठ पक्षी के दर्शन किए जाते थे. उसके बाद जून गद्दी और ब्रह्म मंदिर में पूजा अर्चना होती थी. यह सारी परंपराएं निभाने के बाद यह शाही दशहरा रघुनाथ पैलेस पहुंचता था. जहां रियासत के गंवटिया, जागीरदार और जनता मौजूद रहते थे. उसके बाद यहां फाटक पूजा होता था.फाटक पूजा के बाद लगता था दरबार: फाटक पूजा के बाद यहां दरबार लगता था. इस दरबार में इलाकेदार महाराजा को नजराना पेश करते थे. उसके बाद सरगुजा के महाराजा की तरफ से रियासत की प्रगति रिपोर्ट भाषण के जरिए पेश की जाती थी. साल 1966 में इस परंपरा के तहत अंतिम बार यहां दशहरा मनाया गया. इसके बाद से दशहरे का जुलूस निकलना बंद हो गया. अब सिर्फ पूजन और रघुनाथ पैलेस में आम लोगों से मुलाकात करने की परंपरा निभाई जाती है.परंपरा भगवान राम की गाथा से जुड़ी हुई है. दशहरे पर रावण के दहन की परंपरा शुरू हुई. इसके साथ एक परंपरा और जुड़ गई कि इस दिन लोग अपने राजा का दर्शन करते हैं, दशहरे के दिन राजा का दर्शन करना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता बन गई तब से ये परंपरा चल रही है. पीढी दर पीढी सरगुजा रियासत इस परंपरा को निभाता रहा है. अब प्रतीकत्मक रूप से इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है: टीएस सिंहदेव, सरगुजा राजपरिवार के सदस्य 

 

सरगुजा का दशहरा देश के प्रमुख दशहरा सेलिब्रेशन में गिना जाता है. यहां आज भी राजा और आम लोगों का रिश्ता दशहरा पर्व पर देखने को मिलता है. सरगुजा राजपरिवार के 117 वें उत्तराधिकारी टीएस सिंहदेव सरगुजा महराज की परंपरा को निभाते हैं.

 

 

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button