उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए कबीरधाम जिला चिकित्सालय में फिटनेस प्रमाण पत्र की विशेष व्यवस्था
प्रतियोगी परीक्षार्थियों की काउंसलिंग के लिए 19 से 21 अगस्त तक जिला मेडिकल बोर्ड करेगा चिकित्सकीय जांच
कवर्धा अगस्त 2025। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए आवश्यक फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए जिला चिकित्सालय कबीरधाम में विशेष व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत जिला चिकित्सालय कबीरधाम में 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक, अर्थात मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को जिला मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा पात्र विद्यार्थियों की चिकित्सकीय जांच कर फिटनेस प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए यह विशेष सुविधा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रमाण पत्र निर्गमन की समस्त प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुगम रहे, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय कबीरधाम ने बताया कि निर्धारित तिथियों में आने वाले सभी विद्यार्थियों की संपूर्ण चिकित्सकीय जांच कर आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।