*बच्चों ने बताया मीनू अनुसार नहीं मिला भोजन, कलेक्टर ने प्रधान पाठक को थमाया नोटिस*
*कलेक्टर ने कहा- बच्चों के पोषण में नहीं चलेगी कोई भी लापरवाही*
*कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने खूंटू में स्कूल और आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण*
कवर्धा, नवंबर 2025/प्राथमिक शाला खूंटू के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई और मध्याह्न भोजन के संबंध में बात की। उन्होंने जब मीनू अनुसार गत दिवस भोजन दिए जाने की जानकारी ली तो बच्चों ने बताया कि भोजन में दाल चावल के साथ आचार दिया गया था। इस पर कलेक्टर श्री वर्मा ने कड़ी आपत्ति और नाराजगी जताते हुए प्रधानपाठक को शो कॉस नोटिस देने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन का मेनू बच्चों के पौष्टिक आवश्यकताओं के आधार पर तैयार किया गया है। इसी के आधार पर राशि जारी की जाती है। स्कूल में प्रधानपाठक और शिक्षकीय स्टाफ की यह जिम्मेदारी है कि वे समूहों द्वारा तय मीनू अनुसार भोजन दिया जा रहा है अथवा नहीं इसकी मॉनिटरिंग करें। बच्चों के मध्याह्न भोजन में कही कमी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बच्चों से कहा कि रोज स्कूल आएं और अच्छे से पढ़ाई करें। स्कूल में जो पढ़ाया जाता है उसका घर जाकर अभ्यास भी करें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि कक्षाएं नियमित रूप संचालित करें। पढ़ाई के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें खेल तथा अन्य ज्ञानवर्धक गतिविधियों से भी जोड़ें। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी श्री एफ आर वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण*
कलेक्टर श्री वर्मा ने यहां आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां बच्चों से मुलाकात की और केंद्र में मिलने वाले पोषण आहार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी स्टाफ को परिसर को साफ सुथरा और बच्चों के अनुकूल व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। केंद्र के रख रखाव पर विशेष ध्यान देते हुए मरम्मत योग्य कार्यों को पंचायत के माध्यम से करवाने के निर्देश सरपंच को दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के किचन का भी मुआयना किया और यहां बच्चों के लिए बन रहे भोजन के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष फोकस रखें।
*विशेष गहन पुनरीक्षण के फॉर्म डिजिटाइजेशन पर दें जोर*
कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ से गांव में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के के कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें फॉर्म में मतदाता की जानकारी भरने के साथ उसे डिजिटाइजेशन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन अपलोड किया जाना है। उन्होंने बीएलओ को प्रतिदिन फॉर्म अपडेशन के आंकड़े बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कर लिया जाए।





