दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से बड़ी खबर आ रही है। शुक्रवार को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की सर्चिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में AK-47 , एसएलआर समेत अन्य हथियार व विस्फोटक बरामद किया है। नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से जवानों को नक्सल ऑपरेशन पर भेजा गया था।
The post Breaking News : दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर में मुठभेड़… 14 नक्सली ढेर…. भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.