थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0 दिनांक 21/05/24
⏩ माल वाहक गाडी मे खतरनाक तरिके से सवारी बैठाकर चलाते पाये जाने से 2 पिकअप वाहन चालको के विरूध्द की गई कार्यवाही
⏩ दो प्रकरणो मे संमन शुल्क 8000 रूपये वसुल किया गई
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,श्री पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे स0 लोहारा प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे वरिष्ट अधिकारीयो के निर्देशानुसार वर्तमान मे घटित घटना के मद्ददेनजर माल वाहक गाडी मे खतरनाक तरिके से सवारी बैठाकर चलाते पाये जाने से स0 लोहारा मेन रोड मे पीकअप वाहन क्रमांक CG08AY7471 के चालक कुशल खुसरो पिता गजानंद खुसरो उम्र 23 साल साकिन पिपरटोला छोटे थाना सिघनपुरी जंगल के एंव पीकअप वाहन क्रमांक CG09IB7196 के चालक दिलीप पटेल पिता मयाराम पटेल उम्र 48 साल साकिन बागुर थाना गंडई जिला केसीजी. के विरूध्द धारा 39/192, 184 MV ACT के धाराओ के तहत कार्यवाही कर दो प्रकरणो मे 8000 रूपये की संमन शुल्क वसुल कर की गई ।