डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शार्दुल आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष नियुक्त
कवर्धा, अक्टूबर 2025। महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले लैंगिक उत्पीड़न (यानी यौन शोषण) की रोकथाम और शिकायतों के समाधान के लिए “लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम – 2013“ के तहत जिला कबीरधाम में आंतरिक शिकायत समिति बनाई गई है। पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए इस समिति की अध्यक्ष पद पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शार्दुल को नियुक्त किया गया है। यह समिति जिले में कार्यरत महिला कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण देने, किसी भी प्रकार की शिकायत को सुनने और उचित समाधान करने का काम करेगी।