ग्राम खैरवार से बोड़तरा मार्ग के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू, स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य होगा प्रारंभ
कवर्धा, अक्टूबर 2025। कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम खैरवार से बोड़तरा तक सड़क के नवीनीकरण कार्य के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। ग्रामवासियों की लंबे समय से उठाई जा रही मांग के अनुसार सड़क नवीनीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार कर परियोजना मंडल दुर्ग को भेजा गया है। यह प्रस्ताव 134.02 लाख रूपए की लागत से स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण विकास संभाग कवर्धा श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि वर्ष 2017-18 में खैरवार से बोड़तरा सड़क का निर्माण कार्य पर्यावरण एवं अधोसंरचना विकास निधि मद अंतर्गत स्वीकृत किया गया था, जिसे 10 दिसंबर 2019 को पूर्ण किया गया था। उन्होंने बताया कि पांच वर्ष की संधारण अवधि पूर्ण होने के पश्चात ग्रामवासियों की मांग पर सड़क के नवीनीकरण के लिए नया प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस पहल से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को नई गति प्राप्त होगी।