*सेवा पखवाड़ा के तहत मोंहदा में वृक्षारोपण और सायकल वितरण, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-बेटियों की शिक्षा ही सबसे बड़ी सेवा*
*सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बेटियों को दी सायकल, मां के नाम किया पौधारोपण*
*”बेटी पढ़े, समाज बढ़े” सेवा पखवाड़ा में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दिया जनजागरण का संदेश*
*सायकल से स्कूल, पौधों से पर्यावरण,सेवा पखवाड़ा के तहत विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की दोहरी सौगात*
बसना । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोंहदा में शनिवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया और छात्राओं को सायकल वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रूपकुमारी चौधरी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद विद्यालय परिसर में उपस्थित छात्राओं को सायकल वितरित की गई। इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनसेवा और जनकल्याण के कार्यों को समर्पित है।सेवा पखवाड़ा हमें जनकल्याण और सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों के प्रति समर्पित होने का अवसर देता है।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि बेटियों को सायकल देना केवल एक साधन नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और शिक्षा की राह को सशक्त करने की दिशा में एक कदम है। हम चाहते हैं कि गांव की हर बेटी निर्भय होकर स्कूल जाए और अपने सपनों को साकार करे।उन्होंने छात्राओं से पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने का आह्वान किया और कहा कि यह सायकल उन्हें स्कूल आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगी, ताकि उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए।
विधायक डॉ अग्रवाल ने आगे कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब समाज की भागीदारी हो। आज जब हम बेटियों को सायकल दे रहे हैं, तो यह केवल एक वितरण नहीं, बल्कि उनके भविष्य में निवेश है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मां जीवन की जड़ होती है, और वृक्ष धरती की सांस। जब हम मां के नाम पर पौधा लगाते हैं, तो हम प्रकृति और भावनाओं दोनों को सम्मान देते हैं। यह अभियान केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है।
उन्होंने आगे कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जनभागीदारी से विकास की गति तेज होती है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्राओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। वृक्षारोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, पीपल, आम और गुलमोहर प्रमुख रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक द्वय त्रिलोचन पटेल,पूर्व विधायक रामलाल चौहान,जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक ,कलेक्टर विनय लंगहे, दूलीकेशन साहू, जनप्रतिनिधिगण, स्कूल के शिक्षकगण, छात्राएं , मातृशक्ति सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।