*बसना में ‘समरसता ग्राम योजना’ पर बैठक, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल हुए शामिल*
*बसना में ‘समरसता ग्राम योजना’ पर महत्वपूर्ण बैठक,विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने समाज में एकजुटता का किया आह्वान*
*बसना में सामाजिक समरसता गतिविधि की बैठक, विधायक डॉ.संपत अग्रवाल बोले-समाज को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना होगा*
*बसना में ‘समरसता ग्राम योजना’ पर महत्वपूर्ण बैठक,विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा-‘समरसता ग्राम योजना’ से मिटेगा भेदभाव*
*बसना* । सामाजिक समरसता गतिविधि (छत्तीसगढ़) द्वारा बसना में ‘समरसता ग्राम योजना’ को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बसना के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने शिरकत की। यह बैठक कृषि उपज मंडी में हुई।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने इस योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य समाज में आपसी भाईचारे, एकता और सद्भाव को बढ़ाना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक मजबूत और विकसित समाज के लिए सभी वर्गों का एकजुट होना अत्यंत आवश्यक है।
इस बैठक में सामुदायिक विकास, आपसी सहयोग और सांस्कृतिक मेलजोल जैसे कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि समरसता ग्राम योजना का उद्देश्य केवल एक बैठक तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य समाज के हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे समाज में जाति, धर्म या वर्ग के आधार पर भेदभाव रहेगा, तब तक हम सही मायने में विकास नहीं कर सकते। यह योजना इसी भेदभाव को खत्म करने और सभी को समान दृष्टि से देखने का संदेश देती है।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मार्गदर्शन में चल रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में एकात्म भाव से जन जागरण करना है। उन्होंने युवाओं से इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही समाज में बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा इस समरसता के संदेशवाहक बनें और इसे अपने-अपने गांवों और परिवारों तक पहुंचाएं। तभी हम एक ऐसा समाज बना पाएंगे, जहां कोई गरीब या कमजोर नहीं होगा और सब मिलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।
बैठक में बसना ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में इस योजना को लागू करने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम का मकसद समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना और सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सुनिश्चित करना है।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संध्या भोई, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहसर कार्यवाह रामदत्त चक्रधर,महासमुंद लोकसभा सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी,सामाजिक समरसता गतिविधि प्रमुख विश्वनाथ बोगी,विभाग संघचालक यज्ञराम सिदार ,खंड संघचालक सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ,विभिन्न समाजों के समाज प्रमुख, संघ परिवार के पदाधिकारी सहित स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।