आ.टी.ई.पोर्टल के माध्यम प्रवेश की कार्यवाही के संबंध में समय-सारणी जारी
कवर्धा, जुलाई 2025। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ इन्द्रावती भवन अटल नवा रायपुर द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए आनलाईन आ.टी.ई.पोर्टल के माध्यम प्रवेश की कार्यवाही के संबंध में समय-सारणी जारी की गई है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयों में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन, भर्ती की कार्यवाही की जानी है। जिले के नवीन स्कूल का पंजीयन, नोडल प्राचार्यां द्वारा नोडल क्षेत्र के प्रत्येक अशासकीय विद्यालयों के दर्ज संख्या प्रविष्टि एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन व सीटां का वास्तविक प्रकटीकरण का कार्य समय-सीमा में पूर्ण कर लिया गया है। द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया अन्तर्गत छात्र पंजीयन (आवेदन), 01 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2025 निर्धारित है। वही नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जॉच एवं आवेदक को त्रृटि सुधार हेतु अवगत कराने संबंधी कार्य 02 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 सुनिश्चित है। लॉटरी एवं आबंटन 22 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक तथा स्कूल दाखिला की प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित है।