कवर्धा से 150 किलोमीटर की दायरे के भीतर के इच्छुक विक्रेता ले सकते है लाभ
कवर्धा, जुलाई 2025। आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधियों के क्रय के लिए 03 जुलाई 2025 से छत्तीसगढ़ जेम पोर्टल की साइट पर निविदा जारी की गई है। कवर्धा से 150 किलोमीटर की दायरे के भीतर के इच्छुक विक्रेता जो जेम पोर्टल पर पंजीकृत व अधिकृत है वे इस निविदा का लाभ ले सकते है।