रामकृष्ण मिशन आईटीआई में रिक्त सीटों में प्रवेश की तिथि 30 अगस्त तक
अगस्त 2025// एनसीवीटी नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर में व्यवसाय टर्नर में 11 सीट, मानचित्रकार सिविल में 13 सीट और मेसन में 23 प्रवेश हेतु सीट रिक्त हैं, जिनमें प्रवेश हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 30 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है। संस्था में कार्यालयीन अवधि में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर 30 अगस्त 2025 तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। प्रवेश हेतु व्यवसायवार शेष उपलब्ध रिक्त सीटों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
प्रवेश आवेदन पत्र संस्था में उपलब्ध है, जिसे संस्था में आकर निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है साथ ही संस्था के वेबसाईटwww.rkmitinpr.org में भी आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। संस्था में कार्यालयीन अवधि में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा करें। संस्था में नहीं आ पाने की स्थिति में प्रवेश आवेदन पत्र को सपूर्ण दस्तावेज सहित डाक के माध्यम से अथवा ई-मेल के माध्यम से rkmitiadmission@gmail.com पर प्रेषित करें। ई-मेल किया गया आवेदन पत्र की मूलप्रति प्रवेश के समय संस्था में जमा करना होगा। ईमेल अथवा डाक से प्राप्त अपूर्ण और अस्पष्ट प्रवेश आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
संस्था में उपलब्ध प्रत्येक व्यवसाय के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र में आवेदन करें। आवेदन पत्र में फोटो चस्पा कर 10वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति अनिवार्यतः सलग्न करें। चयनसूची जारी होंने के पश्चात् प्रवेश के समय स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति अनिवार्यतः जमा करनी होगी। आवेदन पत्र पर आवेदक अपना स्वयं का ई-मेल आई.डी. एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर स्पष्ट रूप से अनिवार्यतः अंकित करें। केवल अनुसूचित जनजाति (छ.ग के मूल निवासी) पुरूष आवेदक ही आवेदन करें। अबुझमाड़ के आवेदकों को प्रवेश में सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जायेगी। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध रिक्त सीटों की पूर्ति होने तक संस्था के प्रवेश प्रक्रिया के नीति निर्धारण अनुसार प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी। आवेदन पत्रों के स्क्रूटनी उपरांत चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा कर वेबसाईट पर भी अपलोड किया जायेगा। इस हेतु संस्था के वेबसाईट का निरन्तर अवलोकन करते रहेगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07781-252360 से संपर्क कर सकते हैं।
संस्था में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। छात्रावासी को भोजनवृत्ति एवं सभी को छात्रवृत्ति प्राप्ति के लिये आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है अतएव प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त होंने की स्थिति में विगत वित्तीय वर्ष 2024-2025 की आय प्रमाण पत्र एवं आधार सीडिंग युक्त चालू बैंक खाता की स्वप्रमाणित छायाप्रति भी अनिवार्यतः जमा करनी होगी। बैंक खाता ई-केवाईसी हुआ होना चाहिए। संस्था में समय-समय पर रोजगार हेतु कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं। प्रवेश संबंधी संस्था के नियमावली की जानकारी आईटीआई के वेबसाईट www.rkmitinpr.org से अथवा स्वयं संस्था में उपस्थित होकर प्राप्त किया जा सकता है। आई टी.आई. प्रशिक्षण हेतु चयन उपरांत प्रशिक्षणार्थी इस बात का अनिवार्य रूप से ध्यान में रखे कि 10वीं की अंकसूची एवं आधार कार्ड की जानकारी छात्र का नाम, पिता का नाम एवं माता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि दोनो में एक समान होना चाहिए। किसी आवेदक का जिसके स्थानांतरण प्रमाण पत्र में जाति का उल्लेख किया गया हो, तो जाति प्रमाण पत्र में उल्लेखित जाति ही स्थानांतरण प्रमाण पत्र में लिखा होना चाहिए। माह के प्रत्येक शनिवार को संस्थान में अवकाश नहीं रहता है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाईट www.rkmitinpr.org का अवलोकन कर सकते हैं।