कक्षा 11वीं में लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु सूचना
अगस्त 2025// प्रयास आवासीय विद्यालय योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वकांक्षी योजना हैं। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित घोषित जिले एवं आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय, अशासकीय शालाओ में अध्ययनरत् विद्यार्थियो को उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानो में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल होने हेतु प्रारंभ से ही विशेष कोंचिग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाया जाना है। इन प्रयास आवासीय विद्यालयो से प्रत्येक वर्ष काफी मात्रा में विद्यार्थी चयनित होकर उच्च संस्थानो में प्रवेशित होते हैं।
प्रयास बालक एवं कन्या विद्यालय रायपुर, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, सरगुजा मंे कक्षा 11वीं हेतु कुल 390 सीट रिक्त हैं। विद्यार्थी प्रवेश हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर अथवा प्रशासकीय अधिकारी, प्रयास आवासीय विद्यालय से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2025 निर्धारित किया गया है।