Blog

Bhilai Breaking : कपिल शर्मा शो में आया एड और फंस गया शख्स, शेयर ट्रेंडिंग में गंवा दिए 35 लाख रुपए

भिलाई नगर थाना क्षेत्र का मामला, अलग अलग किश्तों में जमा किए लाखों रुपए, पुलिस ने शुरू की जांच

भिलाई। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है। लगातार लोग इसका शिकार हो रहे हैं। ज्यादा फायदे के लालच में लोग निवेश कर रहे हैं और बाद में पैसे नहीं मिल पाते। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे मामले काफी बढ़ गए हैं। खास बात यह है कि इन मामलों में पुलिस भी कई केस सॉल्व नहीं कर पा रही है। ताजा मामले में सेक्टर-8 में रहने वाले एक शख्स ने कपिल शर्मा शो में आए एक एड के झांसे में आकर फंसा और 35 लाख से ज्यादा की रकम गवां ली। इस मामले में शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।

इस संबंध में क्वाटर नं  4 ए सडक नं  35 सेक्टर- 08 निवासी आर रूपेश ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 7 अप्रैल 2025 को फेसबुक पर वह द कपिल शर्मा के रील्स देख रहा था जिसमें एक अभिनेत्री Trade Finbridgecapitals.com के संबंध में जानकारी दे रही थी। इसके बाद रूपेश ने गूगल पर इसे सर्च किया। सर्च करने के कुछ ही देर में क्वांटम राधिका ने रूपेश से संपर्क किया और शेयर ट्रेडिंग को लेकर पूछा। इच्छा जाहिर करने पर नियम और टर्म बताया गया।

image 13

कालर द्वारा बताया गया कि यूएसडीटी पर ट्रेडिंग प्रारंभ करना चाहते हैं तो 26000  लागत लगाकर ट्रेडिंग व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। इसके बाद कहा गया कि आप अपना फायनेंसियल एडवाइजर रख सकते हैं या कंपनी आपको फायनेंसियल एडवाइजर दे सकती है। इसके बाद आवेदक द्वारा रकम 25704 रुपए एचडीएफसी बैंक के खाते से मुकुल पाठक कंपनी Trade Finbridgecapitals.com ज्वाइन किया। रूपेश कहा गया कि उक्त रकम में बढ़ोतरी होते रहेगी।

book now

पहला निवेश के बाद अब रूपेश को लगातार निवेश के लिए कहा गया। रूपेश ने 12 मई 2025 को यूपीआई के माध्यम से 50 हजार रुपए पुरका नाम के व्यक्ति के बैंक खाता एयू स्मॉल फायनेंस बैंक जमा कराया। इसके बाद इसी खाते में लगातार रुपए जमा करता रहा। 12 मई से 4 जुलाई 2025 तथा 24 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के बीच अलग किश्तों में रकम जमा करता रहा। कभी 50 हजार तो कभी एक लाख और बाद में यह रकम लाखों में पहुंच गई। इस प्रकार रूपेश से कुल 35,90,880 रुपए जमा करा दिए।

जब रूपेश ने रुपए निकालने की इच्छा जताई तो कंपनी ने कमीशन मांगा। जब रूपेश ने कहा कि मेरा इन्वेस्टमेंट इतना ज्यादा है तो कमीशन किस बात का। इसके बाद कंपनी के लोगों ने साफ कह दिया कि बिना कमीशन के रुपए नहीं मिलेंगे। इसके बाद कंपनी के लोगों ने रूपेश से गाली गलौच भी की। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पूरे ट्रांजेक्शन रिकार्ड के साथ भिलाई नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

The post Bhilai Breaking : कपिल शर्मा शो में आया एड और फंस गया शख्स, शेयर ट्रेंडिंग में गंवा दिए 35 लाख रुपए appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button