-दीपक रंजन दास
एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन गुरुवार दोपहर टेक ऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हो गया. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई. 265 शवों में 241 विमान सवारों के अलावा 4 एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल हैं. बाकी शवों की पहचान की जा रही है. अलग-अलग क्षेत्रों और देशों के इन 265 शवों में से क्या किसी ने भी किसी ज्योतिषी या फिर किसी भविष्यवक्ता से सम्पर्क नहीं किया था. क्या इनमें से किसी को भी नहीं पता था कि दुनिया में न्यूमेरोलॉजी नाम की भी कोई चीज है? क्या इनमें से किसी ने भी सुबह के कैलेण्डर या पंचांग में दिशा शूल की जानकारी नहीं ली थी? आखिर इतने सारे लोगों की किस्मत एकदम एक जैसी कैसे हो सकती है? क्या इन सबकी राशियां एक थीं? क्या इन सबकी जन्मतिथि भी एक थी? इन सवालों के पीछे छिपा है वह भयानक सच जिससे हर कोई आंख चुराना चाहता है. दरअसल, हम सभी एक यूटोपिया में जी रहे हैं. दुनिया के सबसे आरामदायक समझे जाने वाले इस विमान के बारे में अब ऐसी बहुत सारी जानकारियां निकलकर आ रही हैं जो इस विमान के निर्माता बोइंग के साथ-साथ उन तमाम लोगों को कटघरे में खड़ा करती हैं जिन्होंने इन विमानों को उडऩे और उड़ाने की इजाजत दी. बड़ी-बड़ी कंपनियां किस तरह लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने में सफल हो जाती हैं, यह हादसा उसकी तरफ उंगली भी उठाता है. यह हमारी उस कमजोरी को भी उजागर करता है जो हमें ब्रांड फ्रीक (ब्रांड का दीवाना) बनाती है. बड़ी कंपनी, बड़ा नाम और बड़े लोगों के साथ उठने-बैठने का यह शौक शायद हममें से सभी को है. उनके सौ गुनाह इस एक सच्चाई के आगे बौने साबित हो जाते हैं कि वो बड़े लोग हैं और उनके पास सालों का तजुर्बा है. जांच भी बैठेगी और जांच दल के पादरी, मौलवी और पंडित जो कहेंगे, सब नतमस्तक होकर उसे मान भी लेंगे. आखिर वो सब सर्टिफाइड लोग हैं. इससे पहले 2024 में बोइंग का विमान दक्षिण कोरिया में क्रैश हुआ था जिसमें 180 लोगों की मौत हो गई थी. उससे भी पहले 2018 और 2019 में हुए हादसों में क्रमश: 189 और 157 लोगों की जान चली गई थी. बोइंग अपने विमानों के निर्माण में शॉर्टकट अपनाता है, यह आरोप खुद उसके इंजीनियर ने लगाया था. जनवरी 2024 में भी अलास्का एयरलाइंस के बोइंग विमान में उड़ान के दौरान छेद हो गया था. इस मामले में बोइंग ने अमेरिकी सरकार के साथ आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट कर लिया. वर्तमान हादसे के बाद बोइंग ने पेरिस एयर शो में अपनी भागीदारी रद्द कर दी है हालांकि ड्रीमलाइनर की उड़ानों पर फिलहाल रोक नहीं लगाई जा रही है. फिलहाल वक्त है कैंडल मार्च का, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने का.
The post Gustakhi Maaf: 265 लाशें और भविष्यवाणी एक भी नहीं appeared first on ShreeKanchanpath.