रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। दो दिवसीय प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री इस दौरान नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राज्य की फॉरेंसिक लैब की ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ एवं पडोसी राज्यों के डीजीपी व एडीजीपी के साथ नक्सल मामले को लेकर बैठक लेंगे। अमित शाह अपने दौरे के दूसरे दिन वे बस्तर का दौरा करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आईईडी विस्फोट में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वे 9 जून को गिरपूंजे सुकमा जिले में नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर शहीद हो गए थे। इसके साथ ही बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के एक शिविर का दौरा करेंगे। भारतीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सल रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं ग्रामीण अंचल में जाकर अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संवाद भी करेंगे।

ऐसा होगा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शेड्यूल
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार दोपहर को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरेंगे। दोपहर 3:15 से 4:15 बजे तक नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) और सेन्ट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (सीएफएसएल) के रायपुर परिसर का शिलान्यास एवं NFSU रायपुर के अस्थाई परिसर का ई-उद्घाटन होगा। 4:20 से 6:20 बजे तक छत्तीसगढ़ एवं पडौसी राज्यों के डीजीपी व एडीजीपी के साथ सुरक्षा संबधित बैठक होटल मेफेयर, नवा रायपुर में होगी। शाम 6:50 बजे से वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की समीक्षा बैठक होगी। दूसरे दिन 23 जून सोमवार को दोपहर 12:00 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे। दोपहर को ही 1:15 बजे वे BSF कैंप, इरकभट्टी नारायणपुर मेंबीएसएफ के जवानों के साथ संवाद करेंगे।

The post केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ प्रवास, NFSU का करेंगे शिलान्यास… देखें पूरा शेड्यूल appeared first on ShreeKanchanpath.