भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में निजी कंपनी के एटीएम में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। निगम काम्लेक्स जरवाय चौक उमदा रोड के स्थित एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया। चोर ने एटीएम को नुकसान पहुंचाया लेकिन कैश चुरा न पाया। इस मामले में शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 324(5), 331(4), 62 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 20 व 21 जून की मध्यरात्रि की है। इस मामले में इको सिजी सिटी चरोदा निवासी आशीष ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे हिताची कंपनी का फ्रेंचाइजी हैं और उनके अधिनस्थ हिताची कंपनी का 05 एटीमए है, जिसका देख रेख करता हूं। निगम काम्लेक्स जरवाय चौक उमदा रोड में हिताची कंपनी के एटीएम लगे हैं। शनिवार 21 जून की सुबह करीबन 7.00 बजे एटीएम के पास रहने वाले पाण्डेय भोजनालय का संचालक कॉल कर बताया कि एटीएम में तोड़फोड़ हुई है।

सूचना के बाद आशीष मौके पर पहुंचा तो देखा कि एटीमए में कोई चोरी करने की नियत से घुसकर तोड़ फोड़ किया है। कोई अज्ञात व्यक्ति एटीमए के दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर एटीएम मशीन में रखे रुपए चुराने की नियत से एटीएम मशीन को किसी भारी वस्तू तोड़कर नुकसान पहुंचाया है। आशीष ने इसकी जानकारी पहले कंपनी को दी और उसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। अज्ञात चोर ने एटीएम मशीन में चोरी करने के लिए तोड़कर नुकसान पहुंचाया लेकिन कैश नहीं ले जा सका इस मामले में शिकायत के बाद पुरानी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post Bhilai Breaking : चरोदा में एटीएम में तोड़फोड़, कैश चुराने बदमाश का कारनामा… केस दर्ज appeared first on ShreeKanchanpath.