श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, सत्य और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देता है :- उपमुख्यंत्री श्री शर्मा
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में किया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शिरकत, प्रदेश की खुशहाली की कामना
कवर्धा, अगस्त 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा अपने कवर्धा प्रवास के दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कवर्धा के ऐतिहासिक राधाकृष्ण बड़े मंदिर पहुँचे। उन्होंने जन्मोत्सव के भव्य आयोजन में शामिल होकर भगवान श्री राधा-कृष्ण के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
श्री शर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं एवं जिलेवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, सत्य और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों से समाज में एकता, भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
कबीरधाम जिले का यह बड़ा मंदिर श्री राधाकृष्ण मंदिर के नाम से विख्यात है। हर वर्ष यहाँ ऐतिहासिक रूप से जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होता है, जिसमें जिले के अलावा दूरदराज़ क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालु श्रद्धाभाव से शामिल होकर भगवान के जयकारे लगाते हैं। मंदिर प्रांगण इस अवसर पर रोशनी, भजन-कीर्तन और श्रद्धालुओं की भीड़ से गूंज उठा।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री शर्मा ग्राम भालूचुवा भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और वहाँ के श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं। इसके अलावा उन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। उपमुख्यंत्री के साथ कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी सहित पार्षद एवं जनप्रतिनिधि भी इन आयोजनों में शामिल हुए।