Blog

IPL betting : गोवा के फ्लैट में रायपुर पुलिस ने रेड कर 8 सटोरियो का पकड़ा, 10 करोड़ के लेनदेन का खुलासा

रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस आईपीएल सट्टा के बड़े रैकेट को पकड़ने में सफलता पाई है। रायपुर की पुलिस ने गोवा के एक फ्लैट में रेड मारकर एक बड़े सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन सट्टेबाजों का भारत से लेकर एशिया मिडिल ईस्ट के एक देश तथा यूएई से भी कनेक्शन निकला है। गोवा में बैठकर एम डी 143 आईडी से आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन कर रहे थे। गंज पुलिस व एयूसीसी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है।

बता दें इन दिनों आईपीएल की खुमारी के बीच सटोरियो का कारोबार भी बढ़ गया है। रायपुर एसपी ने क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने व खिलाने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में 22 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित रेलवे स्टेशन पास एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेल रहा है। सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। टीम ने मोबाइल फोन को चेक किया और पूछताछ की गई तो पता चला गोवा से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चलाया जा रहा है।

इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोवा में कैम्प कर गोवा में उपस्थित सटोरियों पर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गोवा में आरोपियों को लोकेट कर गोवा के एमवीआर होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड की गई। रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में 08 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाईल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे। सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एम डी 143 के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार करने के साथ ही जय, करण एवं मोहित को इस व्यवसाय में संलिप्त होना तथा साथ में मिलकर सट्टा संचालित करना बताया गया।

पुलिस की टीम ने सभी 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 लैपटॉप, 1 कैमरा, 1 केल्कूलेटर, 27 मोबाइल फोन, 1 राउटर एवं लिंक कनेक्टर जुमला कीमती लगभग 10 लाख रुपए तथा 11 एटीएम कार्ड एवं 1 चेक बुक जब्त किया है। सटोरियों के पास जब्त मोबाइल फोन में लगभग 10 करोड़ रुपए के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है। सटोरियों ने एमडी 143 आईडी को 25 लाख रुपए में लिया था। जय, करण एवं मोहित वाईफाई कैमरे के माध्यम से गोवा के फ्लैट में उपस्थित गिरफ्तार सटोरियों पर नजर रखते थे। अंशु तथा करीम नामक व्यक्ति चेकर थे, जो यूएई से इन सबकी गतिविधियों पर नजर रखते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने पास 7 नग की-पेड का नया डब्बा पैक मोबाइल फोन रखें थे जिन्हें वे बदल-बदल कर सट्टा संचालन में उपयोग करने वाले थे। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह हैं गिरफ्तार आरोपी

तनुल गुरनानी पिता अमृत लाल गुरनानी उम्र 29 साल निवासी महारानी लक्ष्मी वार्ड सिंधी कालोनी सिवनी (म.प्र.)।

शुभम माथुर पिता अरविंद माथुर उम्र 27 साल निवासी विक्रम स्कुल के पास सालासर रोड थाना कोतवाली सीकर (राजस्थान)।

नीरज मूलचंदानी पिता राजेश मूलचंदानी उम्र 21 साल निवासी गली नंबर 02 महादेव मंदिर के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।

श्याम सुंदर जगत पिता रामसिंह जगत उम्र 35 साल निवासी ग्राम भैंसतरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा।

पवन कुमार शेखावत पिता सांवरमल शेखावत उम्र 31 साल निवासी ग्राम पोस्ट कबीरसर थाना बिसाहू जिला झुनझुनु मण्डावा (राजस्थान)।

रोहित आहुजा पिता राजकुमार आहुजा उम्र 30 साल निवासी माधवनगर कुंदनदास स्कुल शांति नगर कालोनी थाना माधवनगर कटनी (म.प्र.)।

शुभम बजाज पिता स्व. राजेश बजाज उम्र 25 साल निवासी रानी रोड जयभोले प्रोडक्ट गनवारपारा लक्ष्मण बेकरी के पास थाना कोतवाली जिला कोरबा।

प्रदीप शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 28 साल निवासी इच्छापुर बालाजी मंदिर के पास जयपुर रोड थाना उद्योग नगर जिला सीकर (राजस्थान)।

The post IPL betting : गोवा के फ्लैट में रायपुर पुलिस ने रेड कर 8 सटोरियो का पकड़ा, 10 करोड़ के लेनदेन का खुलासा appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button