भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ के रिटायर्ड जवान पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार मांगने पर नहीं देने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। बचाव में सीआईएसएफ के जवान ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया जिससे बदमाश भाग गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बता दें कि दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने चाकू व कटर रखने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। ऐसे बदमाशों की सूचना देने वालों को एक हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि 23 नवंबर को स्टेशन मरोदा चैपाटी के पास रिटायर्ड सीआईएसएफ के जवान राकेश भदौरिया उर्फ राहुल पर निगरानी बदमाश शंभु उडिया ने अपने जीजा अमर विजय ठाकुर ने जानलेवा हमला किया।
कार मांगने पर हुआ था विवाद
रिटायर्ड सीआईएसएफ के जवान राकेश भदौरिया की महिन्द्रा कार को निगरानी बदमाश शंभु उडिया अपने जीजा अमर विजय ठाकुर के साथ आकर मांगने लगा। राकेश भदौरिया ने मना किया तो विवाद कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद शंभु विभार अपने जीजा अमर विजय ठाकुर के साथ राकेश भदौरिया के पास पहुंचा और उसके घर नेवई भाठा पहुंच कर गाडी नहीं देने की बात करते हुए अपने पास रखे धारदार कटर से राकेश भदौरिया उर्फ राहुल के उपर ताबडतोड वार किया। राकेश भदौरिया ने बीच बचाव में अपने लायसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की जिससे डर कर भाग गये।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और धारा 296, 351(3), 333, 109, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आनंद शुक्ला, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, एएसआई रामचंद कंवर, प्रधान आरक्षक सूरज पाण्डेय, राजेश देवांगन, आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, विजय कुर्रे, संतोष कोमा का विशेष योगदान रहा है।
The post रिटायर्ड CISF जवान पर जानलेवा हमला, लाइसेंसी पिस्टल से पिस्टल से फायर कर खुद को बचाया, आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.