Blog

CG Breaking : गो तस्करी में प्रयुक्त 2 करोड़ के वाहन होंगे राजसात, जशपुर पुलिस ने 22 गाड़ियां की हैं जब्त

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गो तस्करों को बड़ी चोट पहुंचाई जा रही है। यहां पुलिस ने गो तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद इसमें इस्तेमाल वाहनों को जब्त किया गया है। अब ऐसे वाहनों को राजसात किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गो तस्करी में जब्त वाहनों की राजसात करने कलेक्टर को भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनवरी 2024 से अब तक गौ तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर 431 गौवंश को तस्करी होने से बचाया गया है।

गो तस्करों द्वारा अधिकतर पिकअप वाहन एवं ट्रक का प्रयोग किया जाता है। इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर तस्करों से 18 पिकअप वाहन, 2 छोटा हाथी, 1 ट्रक एवं 1 अल्टो कार को जब्त किया गया गया। इसकी कुल कीमत लगभग 02 करोड़ रुपए है। गो तस्करी में प्रयुक्त अधिकतर वाहनों का रजिस्ट्रेशन झारखंड राज्य में हुआ है। गौ तस्करी में सर्वाधिक थाना लोदाम द्वारा पिकअप वाहन-14, अल्टो कार 01, थाना कांसाबेल ट्रक-01, थाना कुनकुरी पिकअप वाहन-02, थाना नारायणपुर द्वारा पिकअप-01, थाना तुमला छोटा पिकअप वाहन-02, चौकी मनोरा पिकअप -01 जब्त किया गया,  कलेक्टर जशपुर की ओर गौ तस्करी में जब्त वाहनों की राजसात करने की प्रक्रिया हेतु भेजा गया।

लोदाम थाना क्षेत्र में सर्वाधिक कार्रवाई
गो-तस्करी में सर्वाधिक वाहन थाना लोदाम द्वारा जब्त किए गए हैं। इनमें वाहन क्रमांक JH 01 FA 4057, JH 01 FJ 2568, JH 01 FE 9799, JH 01 EL 5986, JH 02 AS 5243, JH 01 FP 1270, जेएच 01 एफपी 2421, JH 01 EH 4830, JH 19 E 7954, JH 01 ET1457, JH 01 FF 4925, JH 19 E 7804, JH 03 L9806, MH 12 TREU 0797 एवं आल्टो कार JH 10 W 2209, थाना कुनकुरी द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक JH 01 EX 8675 एवं JH 01 FC 5480, थाना नारायणपुर द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक JH 01 FE 7395, थाना तुमला द्वारा पिकअप वाहन क्र. OD 16 A 2018 एवं छोटा हाथी वाहन क्र. JH 01 EU 9753, थाना कांसाबेल द्वारा ट्रक क्रमांक JH 01 AR 7060, चौकी मनोरा द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक JH 01 FM 4170 को जब्त किया गया है।     

आरोपियों को हो रही भारी क्षति
पुलिस द्वारा गो तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को लगातार जब्त करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने पर उन्हें निश्चित ही बड़ी आर्थिक क्षति हो रही है। अब तस्करों ने वाहनों में तस्करी करना कम किया है। जशपुर पुलिस द्वारा निरंतर इनके सप्लाई चेन को निरंतर ध्वस्त किया जा रहा है। गिरफ्तार गो तस्करों को तस्करी का धंधा छोड़ कर अन्य दूसरे व्यवसाय से जुड़ने कहा जा रहा है।

गो-तस्करों के विरूद्ध लगातार अभियान
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा है कि जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से गौ तस्करों पर निश्चित रूप से बड़ी आर्थिक चोट पहुंची है। जशपुर पुलिस का गो-तस्करों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा। तस्करी को पूरी तरह समाप्त करना ही जशपुर पुलिस का उद्देश्य है। गिरफ्तार पशु तस्करों को तस्करी का धंधा छोड़ कर अन्य दूसरे व्यवसाय से जुड़कर अच्छा सामाजिक जीवन जीने प्रोत्साहित किया जा रहा है।

The post CG Breaking : गो तस्करी में प्रयुक्त 2 करोड़ के वाहन होंगे राजसात, जशपुर पुलिस ने 22 गाड़ियां की हैं जब्त appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button