Blog

नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने रद्द की इस रूट पर इतनी ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें पूरी सूची

रायपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत टिटलागढ़-सिंगापुर रोड सेक्शन में लांजीगढ़ रोड-आंबोदला-दहीखालु रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। यह कार्य 15 से 24 अप्रैल 2024 तक होगा। इसके कारण रेलवे ने इस रूट से चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं दो ट्रेनों को दो से ढाई घंटे देरी से चलाने का फैसला लिया है। ट्रेनें रद होने से रायपुर से ओडिशा जाने वाले यात्रियों को 15 से 25 अप्रैल तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

15 से 24 अप्रैल तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल पैसेंजर।

15 से 24 अप्रैल तक विशाखापटनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर स्पेशल पैसेंजर।

15 से 24 अप्रैल तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08275 रायपुर-जुनागड़ रोड़ स्पेशल पैसेंजर।

16 से 25 अप्रैल तक जुनागड़ रोड़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08276 जुनागड़ रोड़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर।

15 और 18 अप्रैल को विशाखापत्तनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी

22 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दो घंटे देरी से रवाना होगी।

टाटा नगर इतवारी भी रद्द 
राऊरकेला –झारसुगुढ़ा  रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग में गर्डर लॉन्चिंग का कार्य 20 अप्रैल, 2024 को किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरुप दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को टाटानगर एवं से चलने वाली 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

जसीडीह वास्कोडिगामा एक्सप्रेस भी प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पूर्व मध्य रेलवे के आसनसोल रेल मण्डल के अंतर्गत सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के मधुपुर-मथुरापुर स्टेशनों के बीच गर्डर लॉन्चिंग का कार्य को  ब्लॉक लेकर किया जाएगा। यह कार्य दिनांक 14 एवं 21 अप्रैल, 2024 को किया जाएगा। इसके कारण 12 एवं 19 अप्रैल, 2024 को वास्को-द-गामा से चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस  मधुपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी मधुपुर एवं जसीडीह के बीच रद्द रहेगी ।

देर से चलेंगी गीतांजलि एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु मध्य रेलवे के अंतर्गत चालीसगांव जंक्शन यार्ड का आधुनिकीकरण व तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का कार्य 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को को किया जाएगा। इसके कारण दिनांक 16 अप्रैल, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस मुंबई से 02 घंटे 55 मिनिट देरी से रवाना होगी। वहीं  दिनांक 15 अप्रैल, 2024 को भुवनेश्वर से चलने वाली 112880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जलगांव-उधना जंक्शन-वसई रोड-ढिलवां होकर चलेगी।

The post नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने रद्द की इस रूट पर इतनी ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें पूरी सूची appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button