Blog

रायपुर में पत्रकारों से मारपीट, पुलिस का एक्शन… बाउंसर्स का निकाला जुलूस…. गुंडागर्दी पड़ गई भारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल(मेकाहारा) में पत्रकारों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपयों को अरेस्ट किया है। सोमवार को जयस्तंभ चौक से सभी आरोपी बाउंसरों का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बता दें अस्पताल परिसर में पत्रकारों को चाकूबाजी से पीड़ित वर्ग की रिपोर्टिंग करने से रोका गया। मामल तब और बढ़ गया जब बाउंसर सप्लाई करने वाली एजेंसी का संचालक वसीम ने अस्पताल में पिस्तौल लेकर पहुंच गया। वह अपने तीन बाउंसर के साथ मिलकर पत्रकारों को धमकाया। इतना ही नहीं पुलिस की मौजूदगी में महिला सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल के गेट से बाहर निकालकर पत्रकारों को धकेला। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने पत्रकारों को रोका। इससे गुस्साये सभी पत्रकार बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किये। तीन घंटे के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।

office boy girl

सूचना पर रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर सीएम हाउस गेट पर पहुंचे। उन्होंने दुर्व्यवहार को लेकर माफी मांगी। कहा कि अस्पताल की सुरक्षा में लगी कॉल मी सर्विस के टेंडर को निरस्त करने की अनुशंसा को लेकर सरकार को पत्र लिखेंगे। वहीं धरने पर बैठे रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बातचीत की। इस पर मंत्री ने कहा कि पत्रकारों को इस तरह से धमकाने वाले लोगों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पत्रकारों ने धरना स्थगित किया।

book now

The post रायपुर में पत्रकारों से मारपीट, पुलिस का एक्शन… बाउंसर्स का निकाला जुलूस…. गुंडागर्दी पड़ गई भारी appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button