छत्तीसगढ़

सकरी पुलिस की सजगता एवं तत्परता से 24 घण्टे के अंदर चोरो को किया गया गिरफतार

सकरी पुलिस की सजगता एवं तत्परता से 24 घण्टे के अंदर चोरो को किया गया गिरफतार

 आरोपीगण शादी पार्टी में घुसकर करते थे चोरी

 आरोपियो के कब्जे से चोरी गए बैग एवं नगदी 1900 रूपये तथा चाबी का गुच्छा को किया गया जप्त

 आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

आरोपी – 01-रोहित सूर्यंवशी पिता शिव कुमारह सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी आवास पारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर

02-अक्षय सूर्या पिता अशोक सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी आवासपारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर,

03-विधी से संघर्षरत बालक

04-विधि से संघर्षरत बालक

विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19-05-20025 को प्रार्थी अवधेश तिवारी पिता अश्वनी तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हांफा थाना सकरी जिला बिलासपुर, थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19-04-2025 को उसकी शादी के उपलक्ष्य में वन चेतना केन्द्र सकरी में पार्टी दिया था कार्यक्रम के दिन उसके पापा अश्वनी तिवारी फोटो खिंचवाने के लिए उपर बुलाये तो वह अपने बेग जिसमें नगदी 40000 रूप्ये, पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम एंव चेक तथा चाबी आदि समान रखा था, रिसेपशन के पास रखे कुर्सी में रख फोटो खिचाने चले गए, थोडी देर के बाद आकर देखे तो उक्त बैग एवं उसमें रखे नगदी रकम एवं सामान नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह द्वारा चोरी पर अंकुश लगाने चोरो को तत्काल गिरफतार करने निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा चोरी जैसे अपराध पर अंकुल लगाने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया। मुखबीर सूचना मिली की आवास पारा सकरी निवासी रोहित सूर्यवंशी एवं उनके साथी लोग लगातार वन चेतना केन्द्र के पास संदिग्ध रूप से घुमते फिरते है । मुखबीर सूचना पर रोहित सूर्यंवशी पिता शिव कुमारह सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी आवास पारा सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर को थाना तलब कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया गया, कडाई से पूछताछ करने पर अपने साथी अक्षय सूर्या एवं 03 विधि से संघर्षरत बालको के साथ मिलकर वनचेतना क्रेन्द्र से चोरी करना स्वीकार किया गया । आरोपी रोहित सूर्यवंशी के निशानदेही पर अक्षत सूर्या एवं 02 विधि से संघर्षरत बालको को तलब कर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को वन चेतना क्रेन्द्र से चोरी करना स्वीकार किए । आरोपियो के मेमोरण्ड पर आरोपी रोहित सूर्यवंशी के कब्जे से चोरी गए बैग एवं नगदी 500 रूपये एंव चांबी का गुच्छा, अजय सूर्या के कब्जे से गिफट लिफाफा एवं नगदी 500 रूप्ये तथा विधि से संघर्षरत दोनो बालको के कब्जे से 900 रूप्ये एवं गिफट लिफाफा कुल 1900 रूपये को जप्त किया गया । प्रकरण में फरार एक विधि से संघर्षरत बालक की पता तलाश जारी है। सकरी पुलिस की सजगता एवं तत्परता से 24 घंटे के अंदर आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया किया गया ।

विशेष योगदान – निरीक्षक प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक हेमंत आदित्य सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी प्रआर चोलाराम पटेल, आर-इंद्रावन सिंह मरकाम, सज्जू अली, पवन बंजारे, रूपेश कौशिक

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button