कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान बीच बाजार दो लोगों को गोली मार दी। बाजार में मंगलवार देर रात हुई इस घटना से पूरा इलाका दहशत में आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बाजार के बीचोंबीच अचानक सीएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) का जवान गुस्से में बंदूक लेकर आया और देखते ही देखते दो लोगों पर गोलियां दाग दीं। गोलियों की आवाज़ सुनते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। खून से लथपथ दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही हरदीबाजार थाना पुलिस और कोरबा पुलिस का अमला घटनास्थल पर पहुंचा।
घटनास्थल को चारों तरफ से घेरकर शवों को कब्जे में लिया गया। मौके पर पुलिस ने आरोपी जवान को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक सीएफ जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते दो लोगों को गोली मार दी है। दोनों की मौत हो चुकी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। इस गोलीकांड से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।

The post कोरबा में सीएएफ जवान ने बाजार में दो लोगों पर बरसाई गोली, दोनों की मौके पर मौत appeared first on ShreeKanchanpath.




