रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही आबकारी आरक्षकों के 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आबकारी विभाग ने व्यापम को रिक्त पदों की सूची और आरक्षण वर्गवार विवरण भेज दिया है। जल्द ही परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी।

बता दें लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार किया जा रहा था, जिसे अब पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार द्वारा विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है। इससे सभी वर्गों के उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा। प्रदेश में आबकारी आरक्षक के पदों पर भर्ती की मांग काफी समय से की जा रही थी। बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा।
व्यापमं द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है। वर्गवार विवरण व्यापम की अधिसूचना में मिलेगा। उम्मीदवारों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य आवश्यक मानकों को पूरा करना होगा। विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी जाएगी।
The post Good news : छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती, व्यापमं लेगा लिखित परीक्षा appeared first on ShreeKanchanpath.