रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से महत्वपूर्ण मुलाकात करेंगे। इस दौरे के दौरान राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होने की संभावना है। साथ ही वे 20 फरवरी की शाम 4:30 बजे होने वाले नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री साय भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में राजनीतिक रणनीति, संगठनात्मक मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में चर्चा के बाद संभावित मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री 20 फरवरी को दिल्ली में होने वाले नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।
The post सीएम साय का दिल्ली दौरा, वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो सकती है चर्चा appeared first on ShreeKanchanpath.