मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी फैमिली को राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास (CM House) में न रखने की वजह का खुलासा किया है. कहा कि उनका मानना है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरे परिवार को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आगे नहीं आना चाहिए.
एक इंटरव्यू में CM यादव ने बताया कि परिवार को सरकारी दायित्वों से दूर रखना उनकी सोच और जवाबदेही का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि उनका एक बेटा डॉ अभिमन्यु भोपाल के एक मेडिकल कॉलेज में एमएस की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहा है, लेकिन वह सीएम हाउस में न रहकर हॉस्टल में रहता है. जबकि उनका दूसरा बेटा अपनी मां के साथ गृहनगर उज्जैन में ही रहता है. वहीं, उनकी बेटी और दामाद उज्जैन एक अस्पताल संचालित करते हैं. सीएम ने कहा कि उनकी पत्नी सीमा यादव ने भी उनका पूरा साथ दिया है. पहले वे अपने वृद्ध सास-ससुर की सेवा के लिए उज्जैन में रहीं और अब हाल ही में हुई अपने बड़े बेटे की शादी के बाद नई बहू और परिवार की जिम्मेदारियों को संभाल रही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरी श्रीमती ने कहा कि आप राजधानी भोपाल में रहें, कोई दिक्कत नहीं, मैं बच्चों का ध्यान रखूंगी. ”
CM यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी दायित्व निभाते समय परिवार को दूरी बनाए रखनी चाहिए. हम पीएम का ही अनुसरण कर रहे हैं और उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं