भिलाई। दुर्ग जिले के बाल संप्रेक्षण गृह में नाबालिग से अननेचुरल सेक्स का मामला सामने आया है। न्यायालय की परीक्षण टीम तीन दिन पहले बाल संप्रेषण गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची तो अपचारी बालक ने अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद कोर्ट की टीम ने जांच करवाई और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एफआईआर का आदेश दिया गया। पुलगांव पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बालक हत्या के मामले में पिछले 35 महीने से बाल संप्रेषण गृह में बंद है। वह दूसरे जिले का रहने वाला है। नियमित जांच के दौरान जब न्यायालय की टीम जब जांच के लिए पहुंची तो अपचारी बालक ने बताया कि बाल संप्रेक्षण गृह के परिवीक्षा अधिकारी रामकुमार सूर्यवंशी ने उससे अननेचुरल सेक्स किया है। अधिकारी ने कहा था कि वह उसके भाई से मिलवाएगा। इसी के बहाने आरोपी अधिकारी ने उससे अप्राकृतिक संबंध बनाए। इस मामले में जांच में आरोप सही पाया गया। पुलगांव पुलिस ने इस मामले अपराध दर्ज कर आरोपी अधिकारी रामकुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

The post बाल संप्रेषण गृह में नाबालिग से अननेचुरल सेक्स, जांच दौरान कोर्ट की टीम को बालक ने बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.