अयोध्या: संचार क्रांति के इस दौर में सोशल मीडिया ने लोकप्रियता के नए-नए मापदंड निर्धारित कर दिए हैं. जिसका उपयोग करके कुछ लोग समाज में सकारात्मक विचार प्रस्तुत करते हैं तो कुछ लोग इसे व्यापार का धंधा बना लिया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता अर्जित करने का माध्यम भी कुछ लोगो ने बना लिया है.ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला 24 बच्चे होने का दावा कर रही है. लेकिन इसकी सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
दरअसल वीडियो में एक महिला ने दावा किया कि उसके विवाह को 23 साल हो गए हैं और उसके 24 बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बच्चा 18 साल, छोटा बच्चा 2 साल का है. महिला ने दावा किया की कभी जुड़वा बच्चे हुए तो कभी एक ही बच्चा हुआ, बच्चों में अधिकांश लड़के हैं,सोशल साइट पर वीडियो वायरल होते ही एक के बाद एक यूट्यूबर महिला के यहां पहुंचने लगे और उसे अपनी बात दोहराने के लिए कहा.ये है सच्चाई
जब एक बार फिर उसने वहीं कहानी दोहराई तो उसका जवाब सुन हर कोई हैरान रह गया . लेकिन हकीकत कुछ और थी जिसकी पुष्टि खुद महिला ने ही किया है. उसने कहा कि उनके बस दो ही बच्चे हैं बाकी 22 पौधे उसने लगाए हैं जिसे वो बच्चे का स्वरूप मानते हैं.इसके साथ ही महिला के राशन कार्ड का भी पड़ताल किया तो उसमें भी उसके दो ही बच्चे दर्ज पाए गए, पूरा मामला अंबेडकर नगर जनपद के रामनगर ब्लॉक का बताया जा रहा है. पिछले दिनों देश के कई बड़े यूट्यूबर भी उसके घर पहुंचे और उसके 24 बच्चे होने का दावा भी किया. लोकल 18 की जांच में ये सामने आया कि खुशबू पाठक का दावा बिल्कुल गलत है. उसके दो ही बच्चे हैं. साथ ही महिला के राशन कार्ड में भी उसके दो ही बच्चों का जिक्र है.