चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय अब फिल्मों के साथ ही राजनीति में भी झंडे गाडने तैयार हो गए हैं। विजय ने गुरुवार को अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के झंडे और चिह्न का आधिकारिक रूप से अनावरण किया। इस दौरान विजय के पिता-माता भी पार्टी कार्यालय में मौजूद थे। थलपति विजय ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि वे गुरुवार को अपनी पार्टी के चिन्ह व ध्वज का अनावरण करेंगे।
अनावरण कार्यक्रम के दौरान विजय ने कहा, ‘मुझे पता है कि आप सभी हमारे पहले राज्य सम्मेलन का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं और बहुत जल्द मैं इसकी घोषणा करूंगा। उससे पहले मैंने आज हमारी पार्टी के झंडा अनावरण किया है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हम तमिलनाडु के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।
पार्टी के झंडे का अनावरण करने से पहले अभिनेता से राजनेता बने विजय ने एक शपथ पढ़ी। उन्होंने कहा कि वह सभी जीवित प्राणियों के लिए समानता के सिद्धांत को कायम रखेंगे। शपथ में विजय ने पढ़ा, ‘हम हमेशा उन सेनानियों की सराहना करेंगे, जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दी। हम हमेशा उन अनगिनत सैनिकों के योगदान को अपने जहन में रखेंगे, जिन्होंने तमिल भूमि से हमारे लोगों के अधिकारों के लिए अथक संघर्ष किया। मैं जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान के नाम पर भेदभाव को दूर करूंगा। लोगों में जागरूकता पैदा करूंगा और सभी के लिए समान अवसर और समान अधिकार के लिए प्रयास करूंगा। मैं पूरी निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं सभी जीवित प्राणियों के लिए समानता के सिद्धांत को कायम रखूंगा।
The post साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने बनाई पार्टी, झंडे और चिह्न का किया आधिकारिक अनावरण appeared first on ShreeKanchanpath.