रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके बेटे हरिश लखमा को गिरफ्तार नहीं किया गया है। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने कवासी लखमा को कोर्ट में पेश कर दिया।
इससे पहले 28 दिसंबर को ईडी ने कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद ईडी ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। इससे पहले दो बार लखमा से ईडी आठ-आठ घंटे पूछताछ की थी। वहीं आज बुधवार को तीसरी बार पूछताछ के लिए उन्हें सीए के साथ बुलाया गया था। कवासी लखमा सीए की जगह बल्कि अपने बेटे के साथ पहुंचे। करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद कवासी लखमा गिरफ्तार कर लिया। वहीं हरिश लखमा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
The post शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, रायपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई appeared first on ShreeKanchanpath.