मुजफ्फरपुर. जिले के मुशहरी प्रखंड के रोहुआ पंचायत के रहने वाले एक पति पत्नी ने अपना सामान पैक कर लिया है. अब बस उन्हें फ्लाइट में बैठना है और दिल्ली के लिए निकल जाना है जाने से पहले वह काफी उत्साहित है. उत्साहित होना लाजमी भी है क्योंकि ये पल उनके लिए बेहद गौरवपूर्ण है. दरअसल, 15 अगस्त को नई दिल्ली के लाल किला पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुशहरी प्रखंड के एक लाभार्थी दंपति को विशेष अतिथि के रूप में योजना और विकास विभाग ने स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. यह दंपति स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष मेहमान होंगे. दंपती 12 अगस्त को ही दिल्ली पहुंचेंगे और 16 अगस्त तक रहेंगे. यहां से राहुआ निवासी अमित कुमार सिंह व उनकी पत्नी तेजस्विनी सिंह को निमंत्रण मिला है.वहीं आपको बता दें कि उनकी यात्रा, दिल्ली में स्वागत से लेकर परिवहन, भोजन व आवास का खर्च नीति आयोग उठाएगा. योजना एवं विकास विभाग की ओर से चयनित दंपती की सूची नीति आयोग को भेज दी गई है. जिसमे 4 से 30 सितंबर तक छह मानकों में कार्य पूर्ण करना है. इसमें गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, पूरक पोषण दिया जाना, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, हर व्यक्ति की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की नियमित जांच, किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण सहित विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करावा जाना शामिल है.कोई काम छोटा-बड़ा नहीं होता हैइस सम्बंध में अमित सिंह ने लोकल 18 को बताया कि 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हमें प्रधानमंत्री के द्वारा विशेष अतिथि के तौर पर दिल्ली बुलाया गया है. काफी खुशी है मेरी मेहनत के बदौलत हम उस पल को करीब से देखेंगे जिसको देखने की चाहत हर किसी को होती है वहीं, अमित की पत्नी तेजस्विनी ने लोकल 18 को बताया कि मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि आज मैं अपने पति के मेहनत की बदौलत आज प्रधानमंत्री को इतने करीब से देखूंगी और 15 अगस्त पर लाल किला पर उस पल का हिस्सा बनूंगी. तेजस्वानी बताती हैं कि वह शिक्षिका है इसके बावजूद वह अपने पति को काफी सहयोग देती है. उन्हें भी उनके पति का पूरा सहयोग मिलता है. उनके पति वार्ड सदस्य है. वहीं अमित की पत्नी तेजस्वनी ने आगे से कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता बस हर काम में मेहनत जरूरी है.
0 2,500 2 minutes read