प्रशासनिक अनदेखी का शिकार आज खुद जिले के SDM ही हो गये। एसडीएम की गाड़ी कीचड़ से सने और गड्ढों से भरी सड़क में फंस गयी। मामला सारंगढ़ का है, जहां इंस्पेक्शन के लिए गये एसडीएम की गाड़ी आधे रास्ते में ही फंस गयी। कीफा मशक्कत के बाद गाड़ी निकली, जिसके बाद एसडीएम वहां से जा सके।जानकारी के मुताबिक एसडीएम अनिकेत साहू क्रेशर संस्थान की जांच के लिए गये हुए थे। इस दौरान उनकी शासकीय गाड़ी जर्जर सड़क में फंस गया। एसडीएम अनिकेत साहू की सरकारी गाड़ी काफी देर तक सड़क में फंसी रही। आपको बता दें कि साल्हेओना से कंटगपाली पहुंच तक सड़क काफी जर्जर है। इस सड़क के लिए कई बार आंदोलन किया गया, लेकिन सड़क नहीं बन पायी। आज खुद अधिकारी ही उस सड़क पर फंस गये।

0 2,501 1 minute read