अमीर लोगों की लग्जरी उड़ानों की व्यवस्था करने वाली कंपनी FlySBS Aviation का IPO दो दिन में 35.6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसके अलावा GMP भी आसमान छू रहा है. इस इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन 5 अगस्त को बंद होना है. इसके बाद 6 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 8 अगस्त को लिस्टिंग होनी है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
FlySBS Aviation के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. BSE की तरफ से जारी सब्सक्रिप्शन आंकड़ों के मुताबिक इस इश्यू को रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 51.9 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं, NII कैटेगरी में 44.2 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया है. हालांकि, QIB कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन केवल 0.59 गुना हुआ है
आसमान छू रहा GMP
सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले से ही FlySBS Aviation के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. Investorgain पर उपलब्ध लेटेस्ट डाटा के मुताबिक इसका GMP फिलहाल 195 रुपये प्रति शेयर है. यह शेयर के अपर प्राइस बैंड 225 रुपये पर 86% प्रीमियम को दर्शाता है. इस तरह प्रीमियम के साथ यह शेयर 420 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. रिटेल कैटेगरी में 600 शेयर के लॉट के हिसाब से निवेशकों को प्रति लॉट 1.17 लाख रुपये तक का प्रॉफिट हो सकता है.
कैसा है कंपनी का बिजनेस मॉडल?
कंपनी का ज्यादातर बिजनेस चार्टर फ्लाइट और डेस्टिनेशन-बेस्ड ऑपरेशंस पर आधारित होता है. 2025 में कंपनी ने कुल 2600 फ्लाइंग आवर्स का बिजनेस किया. इस दौरान 340 से ज्यादा डेस्टिनेशन को 479 डिपार्चर में तय किया. FlySBS Aviation के रेवेन्यू का स्रोत HNIs और Ultra-HNIs हैं. इनसे FY25 में कंपनी ने 94.48% रेवेन्यू हासिल किया है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
फाइनेंशियल मोर्चे पर कंपनी का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. FY25 में कंपनी ने 195.38 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया. इसमें से 28.41 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाया. वहीं, पिछले वित्त वर्ष यानी FY24 की तुलना में यह रेवेन्यू 83% और PAT 153% ज्यादा रहा. इससे पता चलता है कि कंपनी का बिजनेस बढ़ रहा है. इसके साथ ही कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन भी बेहतर हुआ है.