Blog

Big railway accident : बंगाल-बिहार सीमा पर कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी पीछे से टक्कर… पांच की मौत

हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, 30 से ज्यादा यात्री घायल, राहत कार्य में जुटी रेलवे

कोलकाता (एजेंसी)। सोमवार की सुबह बिहार-बंगाल की सीमा के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां निजबाड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174)  को एक गूड्स ट्रेन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे एक्सप्रेस की तीन से चार बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अब तक 5 यात्रियों के मारे जाने की खबर है वहीं 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। हादसे की सूचना के बाद रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं रेलवे की रेस्क्यू टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार-बंगाल सीमा पर किशनगंज के निजबाड़ी से कुछ दूर पहले कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) खड़ी थी। अचानक पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो बोगी एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई। वहीं मालगाड़ी का एक डिब्बा हवा में ऊपर उठ गया। हादसे के बाद रेल परिचालन पुरी तरह से ठप हो गया है। हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर 03323508794 और 03323833326 जारी किया गया है। इन नंबरों पर कॉल कर अपने परिजनों या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी और पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आवाज के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन से यात्री उतर गए और घायलों की मदद करने लगे। हादसे के बाद चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। इधर हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा। बचाव कार्य जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

The post Big railway accident : बंगाल-बिहार सीमा पर कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी पीछे से टक्कर… पांच की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button