भिलाई। हॉस्पिटल सेक्टर में बीते दिनों युवक से मारमीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेडिकल स्टोर से लौट रहे युवक को रोककर बदमाशों ने पहले मारपीट की और उसके बाद उसका मोबाइल व कैश लूटकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लुटी गई मोबाइल फोन व नगदी रकम 1250 रुपए बरामद किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 25 दिसंबर की देर रात की है। बंगला नंबर 04 , सर्वेंट क्वाटर 32 बंगला भिलाई निवासी सुरज तांडी 25 दिसंबर की रात लगभग 11:30 बजे अपनी माताजी के लिये दवाई लेकर अम्बे मेडिकल सेक्टर 09 से वापस अपने घर जा रहा था। हास्पिटल सेक्टर सड़क 11 के पास सैमुवल, आर. सोनु, जोसुवा एवं राजा के द्वारा उससे मारपीट कर उसके जैकेट के जेब मे रखे मोबाईल वन प्लस कंपनी का एवं नगदी रकम 1250 रुपए को लूटकर ले गए। इसकी शिकायत पर थाना भिलाई नगर में धारा 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया | थाना भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में थाने में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाया गया।
टीम द्वारा प्रार्थी गवाहों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों के संबंध में जरुरी जानकारी जुटाई गई। जिसके पश्चात आरोपियों के संभावित लुकने छिपने के स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। आरोपी लगातार अपना पता बदल रहे थे। आरोपियों पतासाजी के लिए विशेष सूत्र लगाए गये थे इस दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि आरोपी आर सैमुवल, आर सोनू, राजा तथा जोसवा अब्राहम हास्पिटल सेक्टर के पास मार्केट में दिखाई दिये हैं। जिन्हें टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर लूट की बात स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 1250 रुपए, मोबाइल आदि जब्त किया गया।
The post Bhilai : मेडिकल स्टोर से लौट रहे युवक से लूट, चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे appeared first on ShreeKanchanpath.