बलरामपुर रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन साल की मासूम बच्ची खेल-खेल में घर में रखी शराब पी गई। शराब पीकर वह बेहोश हो गई तो परिजन उसे लेकर वाड्रफनगर अस्पताल पहुंचे। वहां से रेफर किए जाने पर उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना जिले के त्रिकुंडा गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम बैकुंठपुर निवासी तीन वर्षीय सरिता सोमवार की सुबह घर में खेल रही थी। उसकी मां सावित्री पास ही काम कर रही थी। बालिका खेलते हुए अपनी दादी के कमरे में पहुंच गई। दादी के कमरे में शराब की बोतल एवं गिलास रखा हुआ था। बच्ची ने बोतल में रखी शराब पी ली। संभवत: बच्ची ने शराब को पानी समझ लिया और पी गई। शराब पीने के बाद सरिता को नशा चढ़ने लगा तो वह अपनी मां के पास पहुंची एवं नहलाने के लिए कहा।
इससे पहले की उसकी मां उसे नहलती वह बेहोश हो गई। उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। बच्ची के पिता रामसेवक अपनी बेटी सरिता को लेकर वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ता देख उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे सोमवार शाम अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भी सरिता की हालत में सुधार नहीं हुआ एवं मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया एवं शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों का बयान भी दर्ज किया है। मासूम की मौत से परिजन सदमें में हैं।
The post CG News : शराब ने ले ली तीन साल के मासूम की जान, दादी के कमरे में रखी थी शराब, बच्ची ने पानी समझकर पी लिया… सदमे में परिवार appeared first on ShreeKanchanpath.