Blog

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता : चार नक्सली गिरफ्तार, एक लाख के इनामी सहित पांच ने किया सरेंडर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ीसफलता मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक लाख के इनामी सहित पांच नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इसी के साथ इस वर्ष के अब तक में 142 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा कर आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है। वहीं अब तक विभिन्न घटनाओं में शामिल रहे 310 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी व थाना आवापल्ली की टीम ने पुन्नूर चार नक्सलियों को विस्फोटक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवापल्ली थाना और डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम पुन्नूर की ओर निकली थी। अभियान के दौरान जवानों ने पुन्नूर से नक्सली महेंद्र इरपा उर्फ करमा पिता रामा स्वामी इरपा उम्र 30 निवासी पटेलपारा बड़े पुन्नूर, जोगा मिडियम उर्फ महेश पिता सन्नू मिडियम उम्र 24 निवासी पटेलपारा बड़े पुन्नूर, राकेश सोढ़ी पिता चिन्नामुत्ता उम्र 23 निवासी स्कूलपारा छोटा पुन्नूर व धर्मेंद्र इरपा उर्फ धरमा पिता इरपा उम्र 34 निवासी पटेलपारा बड़े पुन्नूर थाना आवापल्ली शामिल हैं। पकड़े गए नक्सली 21 दिसम्बर 2023 को दुगाइगुड़ा व चेरामन्गी के बीच रॉयल बस में आगजनी की घटना में शामिल थे। इनके कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित नक्सल संगठन का पाम्पलेट बैनर बरामद किया गया हैं। सभी नक्सलियों के विरुद्ध आवापल्ली थाना में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई घटनाओं में रहे हैं शामिल
बीजापुर में बुधवार को नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान एक लाख की इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष समेत पांच नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा करते हुए पुलिस के आला अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर व शासन की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत पोमरा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष एक लाख के इनामी मंगू पोटाम पिता दुला उम्र 40 निवासी भट्टूम पारा कुडमेर थाना मिरतुर, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन सदस्य पायकु तेलम पिता हुंगा तेलम उम्र 35 निवासी धुर्वापारा मदपाल थाना मिरतुर, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य मीना तेलम पिता बुधरु तेलम उम्र 27 निवासी पटेलपारा मदपाल थाना मिरतुर, राजू तेलम पिता लच्छू तेलम उम्र 30 निवासी धुर्वापारा मदपाल थाना मिरतुर व पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर मल्लेश पोटाम उर्फ मल्लूम पिता पाण्डु पोटाम उम्र 30 निवासी पटेलपारा मदपाल थाना मिरतुर शामिल है। आत्मसमर्पित नक्सली विभिन्न घटनाओं में शामिल थे। नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।

The post सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता : चार नक्सली गिरफ्तार, एक लाख के इनामी सहित पांच ने किया सरेंडर appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button