Blog

Narayanpur Encounter : माओवादियों का शव लेकर लौट रही फोर्स पर अटैक, एक और नक्सली ढेर

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरुवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। कई घंटों चली इस मुठभेड़ के बाद 2 नक्सलियों के शव नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद किए और भारी मात्रा में हथियार भी मिले। इधर जब जवान नक्सलियों के शवों को लेकर लौट रहे थे तब एक बार फिर से नक्सलियों ने फोर्स पर अटैक किया। इसके बाद जवानों ने एक और नक्सली को मार गिराया। इस प्रकार मुठभेड़ में कुल 8 नकस्ली मारे गए।

जानकारी के मुताबिक नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के बाद 23 मई गुरुवार को नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर बस्तर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के करीब एक हजार जवानों की टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया। पुलिस व सुरक्षाबल जैसे ही नक्सलियों की मांद में पहुंचे तो सामने से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला ओर जवाबी फायरिंग शुरू की। कई घंटों की गोलीबारी के बाद नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद हो गई।

सर्चिंग में 7 नक्सलियों के मिले शव
गोलीबारी थमने के बाद जब सुरक्षाबलों से सर्चिंग शुरू की तो 7 नक्सलियों के शव बरामद हुए। पुलिस व सुरक्षाबलों  ने घटनास्थल से नक्सलियों के शव के साथ बड़े पैमाने पर हथियार और अन्य नक्सल सामान जब्त किए। बताया जा रह है कि इस एनकाउंटर के बाद जवान शवों को लेकर मुख्यालय लौट रहे थे तभी रास्ते में एक बार फिर से नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने फिर से जवाबी फायरिंग की और एक और नक्सली को मार गिराया। इसके साथ ही मारे गए कुल नक्सलियों की संख्या 8 हो गई है। सुरक्षाबल सभी नक्सलियों के शवों को लेकर वापस लौट रही है।

देर रात तक चलती होती रही गोलीबारी
बताया जा रहा है अबूझमाड़ के जंगलों में देर रात तक रुक रुक कर गोलीबारी होती रही। जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा था। पूरा ऑपरेशन प्लानिंग के तहत किया गया और सभी जवान एक साथ अबूझमाड़ के जंगल में पहुंचे। नारायपुर क्षेत्र व अबूझमाड़ के रेकावाया में डीआरजी और एसटीएफ के बीच सुबह 11 बजे नक्सलियों के साथ पहली मुठभेड़ हुई। नक्सलियों को भागने का अवसर भी नहीं मिला और इस तरह फोर्स को सफलता मिली। हालांकि नक्सलियों के बड़े लीडर भागने में सफल रहे।

इस साल अब तक 110 से ज्यादा नक्सली ढेर
बता दें इस साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 110 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें कांकेर में 29 नक्सली एक साथ मारे गए थे। बीजापुर पुलिस ने भी करीब 45 नक्सलियों को ढेर किया है। यही नहीं पूरे बस्तर  संभाग में करीब 300 नक्सलियों ने सरेंडर किया है और कई नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। नक्सलियों को सरकार का स्पष्ट संदेश है कि या तो सरेंडर करें या फिर मुठभेड़ के लिए तैयार रहे।

सीएम साय बोले- नक्सलवाद को खत्म करेंगे
नारायणपुर मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी बयान आया है। उन्होंने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उनके साहस को सलाम करता हूं। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। छत्तीसगढ़ से हम नक्सलवाद को खत्म करेंगे। बता दें इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर से ही नक्सलियों के लिए अपडेट सरेंडर नीति लाने की घोषणा की थी। इसमें खुद नक्सलियों को बताने का मौका दिया कि वे पॉलिसी में क्या चाहते हैं। इसके 8 घंटे बाद ही नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया।

The post Narayanpur Encounter : माओवादियों का शव लेकर लौट रही फोर्स पर अटैक, एक और नक्सली ढेर appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button