रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। पूर्व में निर्धारित तिथियों में संसोधन कर नई तिथियों की घोषणा कर दी गई है। स्टूडेंट्स अब बदली हुई तिथियों में परीक्षाएं दे सकेंगे।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के परिणाम स्वरूप पीएटी, पीवीपीटी, बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, प्री बीएबीएड और प्री बीएससी बीएड की परीक्षाएं अब 09 जून 2024 को होगी। पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की गई थी।
इसी प्रकार बीएससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024 एवं एमएससी नर्सिंग-2024 की परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए 07 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी। अन्य प्रवेश परीक्षा का अद्यतन कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है। पीईटी 2024, प्री एमसीए-2024 एवं पीपीएचटी -2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी। पीपीटी 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को और प्रीबीएड-2024 और प्रीडीएलएड.-2024 की परीक्षा 30 जून को होगी।
The post Education News : व्यापमं ने बदल दी विभिन्न प्रवेश व पात्रता परिक्षाओं की तिथि, अब इन तिथियों में होंगे अलग अलग एग्जाम appeared first on ShreeKanchanpath.